भोपाल, जुलाई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने देहरादून में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से भेंट कर उत्तराखण्ड के पुनर्निर्माण के संबंध में मध्यप्रदेश द्वारा सहयोग प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की। श्री बहुगुणा ने श्री चौहान को धन्यवाद देते हुए आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया।
श्री चौहान ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा किसी एक राज्य की नहीं पूरे राष्ट्र की आपदा है। इस देवभूमि के पुनर्निर्माण में सभी राज्यों को मिल-जुल कर सहयोग करना चाहिये। राहत, बचाव पूरा होने के बाद उत्तराखण्ड पुनर्निर्माण का मिशन प्रारंभ होगा। मध्यप्रदेश भी उत्तराखण्ड शासन द्वारा बताये किसी एक ग्राम की पुनर्बसाहट की जिम्मेदारी लेने को तैयार है।
श्री चौहान ने मध्यप्रदेश के तीर्थ-यात्रियों के राहत और बचाव कार्य में सहयोग देने के लिये उत्तराखण्ड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री बहुगुणा ने श्री चौहान को बचाव कार्य में तत्काल सहयोग देने के लिये आभार माना और बताया कि मृतकों की सूची को अंतिम रूप देने के लिये राज्य सरकारों को अधिकृत किया जा रहा है। राज्य सरकारों द्वारा जिन लोगों के नाम मृतकों की सूची में भेजे जायेंगे उनको आपदा राहत राशि प्रदान की जायेगी। राहत में किसी भी किस्म का भेदभाव नहीं होगा।
बैठक में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, मुख्य सचिव आर. परशुराम भी उपस्थित थे।