भोपाल, अगस्त 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन नगरीय निकाय चुनाव में शुक्रवार को रोड़ शो के दौरान जनता से संवाद करते हुए कहा कि उज्जैन नगर की गरिमा के अनुसार इसके विकास की अपरीमित संभावनाएं है, जिन्हें धरातल पर लाने के लिए राज्य सरकार पूरी शक्ति के साथ जुटी हुई है। आने वाले महाकुंभ के कार्य समयावधि में पूरे करनें के प्रयास हो रहे है। नगर परिषद के गठन से इन प्रयासों में निष्चित रूप से तीव्रता आयेगी और कार्य जनता की महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप होंगे। भाजपा नगरीय विकास के लिए समर्पित है।

उन्होनें कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं है। लेकिन विकास के लिए मिलने वाला धन सही माध्यम से खर्च किया जाना चाहिए, जिससे जनता को उसका पूरा रिर्टन हासिल हो, इसलिए उज्जैन नगरीय निकाय के चुनाव में आपकों सक्षम लोगों को योग्य प्रतिनिधियों को चुनना है। उज्जैन पौराणिक नगर है, जनता की आस्था का केन्द्र है। महाकुंभ ने उज्जैन को विश्व में प्रसिद्धि दी है। हमें इसकी गरिमा के अनुकूल नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ना है। भाजपा का लक्ष्य उज्जैन को विश्व स्तर का आर्दश शहर बनाना है, जिसके लिए राज्य व केन्द्र के संसाधन उपलब्ध रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here