भोपाल, जनवरी 2016/ राज्य शासन द्वारा सिंहस्थ-2016 के दृष्टिगत वैचारिक चिंतन और विमर्श की श्रंखला में महा-संगोष्ठी उज्जैन में 12 से 14 मई, 2016 तक होने जा रही है। इस संबंध में आयोजन समिति की बैठक एक फरवरी को सुबह 10 बजे से स्वराज संस्थान संचालनालय के सभाकक्ष में होगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल माधव दवे की अध्यक्षता में प्रस्तावित संगोष्ठी के स्वरूप, विषय, उप-विषय, आमंत्रित वक्ताओं, अतिथियों, व्यवस्था आदि पर बैठक में चर्चा होगी। सिंहस्थ के दौरान होने वाली इस महा-संगोष्ठी के लिये संस्कृति विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
संगोष्ठी के पहले सम्पन्न 3 संगोष्ठी और आगामी फरवरी में प्रस्तावित विज्ञान एवं आध्यात्म संगोष्ठी के निष्कर्ष एवं अनुशंसाओं पर विचार किया जायेगा। सम-सामयिक महत्वपूर्ण विषय यथा- कृषि, कुटीर उद्योग, बेटी बचाओ एवं नारी शक्ति तथा स्वच्छता अभियान विषय पर भी गहन विचार-विमर्श होगा।