भोपाल, दिसम्बर 2014/ आगामी पंचायत और शेष नगरीय निकायों के निर्वाचन में ईव्हीएम के सुधार, फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफ.एल.सी.) और कमीशनिंग के लिये दलों का गठन किया गया है। इन दलों का गठन ईव्हीएम की निर्माता कंपनी ईसीआईएल द्वारा किया गया है।

ईसीआईएल द्वारा डिवीजनल मोबाइल टीम, रीजनल रिपेयरिंग सेन्टर और डिस्ट्रिक्ट एफ.एल.सी. टीम बनाई गई है। ईसीआईएल द्वारा सभी कंट्रोल यूनिट में तकनीकी अपग्रेडेशन किया जायेगा। ईव्हीएम की कमीशनिंग अभ्यर्थियों की उपस्थिति में की जायेगी। प्रथम बेलेट यूनिट जिला पंचायत सदस्य के लिये और द्वितीय बेलेट यूनिट जनपद पंचायत सदस्य के लिये तैयार की जायेगी। नोटा सहित अभ्यर्थियों की संख्या 15 से अधिक होने पर अतिरिक्त बेलेट यूनिट लगाई जायेगी।

पंचायत निर्वाचन में प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिये कम से कम एक रिजर्व ईव्हीएम तैयार की जायेगी। जिले में ईव्हीएम की उपलब्धता के आधार पर एक से अधिक ईव्हीएम तैयार करने के बारे में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निर्णय ले सकेंगे। मतदान के दौरान ईव्हीएम खराब होने पर रिजर्व ईव्हीएम का उपयोग रिटर्निंग अधिकारी के आदेश से किया जायेगा।

नगर पालिक निगम और नगर पालिकाओं के लिये प्रति वार्ड न्यूनतम 2 ईव्हीएम रिजर्व के रूप में रखी जायेंगी। नगर परिषद के लिये न्यूनतम एक रिजर्व ईव्हीएम तैयार की जायेगी।

आयोग द्वारा जिले में ईव्हीएम की रिपेयरिंग, एफ.एल.सी. और कमीशनिंग की सुव्यवस्थित कार्यवाही के लिये प्रत्येक जिले में कार्यपालन यंत्री स्तर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी के दो सहायक अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। एफ.एल.सी. और कमीशनिंग के दौरान सहायक नोडल अधिकारी पूरे समय उपस्थित रहेंगे। नोडल अधिकारी एफ.एल.सी. एवं कमीशनिंग की कार्यवाही से आयोग तथा कलेक्टर को प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here