भोपाल, जून 2015/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक कैलाश विश्वकर्मा को ईमानदारी के लिये 5000 रुपये का पुरस्कार और प्रशंसा-पत्र दिया। श्री गौर ने कहा कि ईमानदार व्यक्ति ही सही पुरुषार्थी होता है।
श्री विश्वकर्मा की ड्यूटी 20 जून को एयरपोर्ट रोड पर सिंगारचोली रेलवे फाटक के पास थी। वहाँ से किसान रघुवीर मीणा ग्राम बदरखा थाना परवलिया 50 हजार रुपये लेकर मोटर साइकिल से अपने ग्राम लौट रहे थे। रेलवे फाटक के गेटमेन नरेन्द्र ने प्रधान आरक्षक को बताया कि एक लावारिस पॉलीथिन मिली है। पॉलीथिन में नगद 50 हजार रुपये और अन्य कागजात थे। श्री विश्वकर्मा ने किसान से मोबाइल से सम्पर्क कर उसे बुलाकर प्रधान निरीक्षक सुजीत तिवारी के समक्ष आधे घंटे में रुपये सौंप दिये। किसान श्री मीणा ने प्रधान आरक्षक को उनकी ईमानदारी के लिये धन्यवाद दिया।
श्री विश्वकर्मा को पूर्व में भी तत्कालीन पुलिस महानिदेशक श्री जुगरान और अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक यशोवर्धन आजाद ने ईमानदारी एवं कुशल यातायात व्यवस्था केलिये केश रिवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर श्री विश्वकर्मा का परिवार और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।