भोपाल, अगस्त 2014/ विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, महापुरुषों, शहीदों तथा राष्ट्रीय प्रतीक-चिन्हों के प्रति सम्मान एवं भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से 14-15 अगस्त को शाला-स्तर पर देशभक्ति कविता पाठ प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल वर्ग के विद्यार्थी भाग लेंगे। जनशिक्षा केन्द्र-स्तर की प्रतियोगिता में 21 अगस्त को प्राथमिक, मिडिल स्कूल के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। विकासखण्ड-स्तर की 8 सितम्बर की प्रतियोगिता में प्राथमिक/मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। जिला-स्तरीय प्रतियोगिता 22 सितम्बर को होगी।

इन सभी प्रतियोगिताओं के बाद राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता बाल रंग समारोह के साथ होगी। इसमें प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्राथमिक-स्तर पर देशभक्ति से प्रेरित कविताओं का शीर्षक विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, वीर तुम बढ़े चलो, देश की माटी, मैं गाँधी बन जाऊँ और मेरा देश, होगा। माध्यमिक-स्तर का शीर्षक सुमन एक उपवन के, अभिनंदनीय भारत, झाँसी की रानी, पथिक से, पुष्प की अभिलाषा तथा हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल-स्तर की प्रतियोगिता का शीर्षक मैं अमर शहीदों का चारण, वीरों का कैसा हो वसंत, हम करें राष्ट्र आराधना तथा निर्माणों के पावन युग में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here