भोपाल, मई 2014/ मध्यप्रदेश में 16वीं लोकसभा के लिये हुए निर्वाचन में मतदान के प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में जहाँ मतदान का प्रतिशत 51.17 प्रतिशत था, वहीं इस बार यह बढ़कर 60.61 प्रतिशत हो गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में जहाँ 57.64 प्रतिशत पुरूषों ने मतदान किया था, वहीं उनका प्रतिशत इस बार बढ़कर 65.18 दर्ज किया गया है।
इसी तरह महिलाओं का प्रतिशत 43.86 से बढ़कर 55.73 हो गया। इस प्रकार पुरूषों के मतदान प्रतिशत में 7.32 और महिलाओं के प्रतिशत में 11.87 की रिकार्ड वृद्धि दर्ज हुई है। 29 में से मात्र एक मुरैना संसदीय क्षेत्र ऐसा है जहाँ वर्ष 2009 के 53.04 प्रतिशत की तुलना में इस बार 50.24 मतदान हो पाया। शेष 28 संसदीय क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत में अपेक्षाकृत अधिक वृद्धि हुई है।