भोपाल, सितम्बर 2014/ इंदौर में अक्टूबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस बार अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दुनियाभर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिये अलग-अलग देश तथा राज्य में रोड-शो कर निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2014 के लिये आमंत्रित किया है।

ग्लोबल समिट में अंतर्राष्ट्रीय पार्टनर के रूप में सात देश ने अपनी सहमति दी है। आस्ट्रेलिया, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको, मलेशिया, चेक रिपब्लिक तथा क्योबेक शामिल है। मध्यप्रदेश सरकार के साथ मिलकर इन देशों के प्रतिनिधि विभिन्न निवेशकों को आकर्षित करने के लिये तथा प्रदेश में निवेश संभावनाओं का पता लगाने के लिये ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-IV में भागीदारी कर रहे हैं। इन देशों ने विभिन्न विषय पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सत्र आयोजित कर सक्रिय रूप से शामिल होने पर अपनी सहमति प्रदान की है।

इंदौर में 8, 9 और 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस समिट के नेशनल ईवेंट मेनेजमेंट पार्टनर सीआईआई है। इनकम्पास-टीमवर्कर्स, ट्रेवल पार्टनर हैं ओवरसीज ट्रेवल्स, एरनेस्ट एण्ड यंग कम्पनी नॉलेज पार्टनर, जेडब्ल्यूटी डिजाइन पार्टनर, पब्लिसिटी पार्टनर एडफैक्टर तथा मीडिया पार्टनर म.प्र. माध्यम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here