simhastha
सिंहस्थ महाकुंभ की सांस्कृतिक गतिविधियों में इंदौर के बास्केटबाल परिसर में अनुगूँज-13 का शुभारंभ 3 अप्रैल की शाम 7 बजे होगा।
संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

तीन दिवस तक चलने वाले कार्यक्रम के पहले दिन 3 अप्रैल को श्री मुरलीधर नागराज जबलपुर के निर्देशन में महादेवी वर्मा, सूर्यकांत
त्रिपाठी ‘निराला’, मैथिलीशरण गुप्त एवं पं. माखनलाल चतुर्वेदी सुरपराग दल की रंग प्रस्तुति, सुश्री सुचित्रा हरमलकर डाकवाले इंदौर के
निर्देशन में सूरदास एवं तुलसी की रचनाओं पर केन्द्रित कथक नृत्य समूह, सुश्री क्षमा भाटे, पुणे के दल द्वारा ‘मीरा’ पर केन्द्रित प्रस्तुति
होगी।

दूसरे दिन 4 अप्रैल को सुश्री प्रगति पाण्डे जबलपुर के निर्देशन में पं. भवानी प्रसाद मिश्र, नरेन्द्र जैन, गुलजार, एकांत श्रीवास्तव, निरंजन
श्रोत्रिय एवं भगवत रावत की देहराग की रंग प्रस्तुति, सुश्री शोभना नारायण के निर्देशन में संवेदना, कथक नृत्य प्रस्तुति और रंगश्री
लिटिल बैले भोपाल द्वारा ‘रामायण बैले” की आकर्षक प्रस्तुति होगी।

समापन के दिन 5 अप्रैल को श्री मनोज नायर के निर्देशन में कुँवर नारायण, चंद्रकांत देवताले, नागार्जुन, श्रीकांत वर्मा एवं रघुवीर सहाय
पर केन्द्रित रंग प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में परिकल्पना संतोष चौबे और संगीत संतोष कौशिक द्वारा दिया जायेगा। सुश्री रचना यादव नई
दिल्ली के निर्देशन में महादेवी वर्मा समूह कथक नृत्य होगा एवं सुश्री मालविका मित्रा कोलकाता के निर्देशन में ‘विद्यापति’ की प्रस्तुति
होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here