भोपाल। स्वच्छता के प्रति ग्राम-वासियों में प्रेरणा जागृत करने के लिये आगामी 14-15 अक्टूबर को इंदौर जिले के देव गुराड़िया में और 31 अक्टूबर एवं एक नवम्बर को ग्वालियर जिले के जलालपुर में निर्मल भारत-यात्रा होगी। यात्रा में मंत्रीगण तथा प्रतिष्ठितजन भागीदारी करेंगे। निर्मल भारत यात्रा में केन्द्र सरकार के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएँ भागीदारी कर रही हैं। यह आयोजन आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने में मददगार सिद्ध होगा। इस अवसर पर खेलकूद आधारित जल एवं स्वच्छता पर व्यवहार परिवर्तन, सम्प्रेषण और पारस्परिक स्वच्छता एवं साफ-सफाई आधारित ज्ञान प्रयोगशाला का प्रदर्शन होगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने यात्रा की तैयारियों के लिये संबंधित जिला कलेक्टरों को व्यापक दिशा-निर्देश भेजे हैं। यात्रा अवसर पर आयोजित होने वाले मेले और कार्यक्रमों के दौरान यातायात व्यवस्था तथा अग्नि-सुरक्षा के समुचित बंदोबस्त किये जायेंगे। मेला-स्तर पर पेयजल के इंतजाम, स्वच्छता तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। आम लोगों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिये मेला-स्तर पर एम्बुलेंस तथा डॉक्टरों और नर्सों को भी तैनात किया जायेगा। निर्मल भारत यात्रा में स्कूली बच्चों द्वारा नाटक प्रदर्शित किये जायेंगे। स्थानीय कला-पथक दल नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देंगे। इस दौरान ईडस संस्था द्वारा ‘किट्टू-कीटाणु’ स्वच्छता फुटबाल मैच खेला जायेगा। स्वच्छता के प्रति जन-चेतना के लिये चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा।