भोपाल, फरवरी 2013/ मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री राज्य एवं जिला-स्तरीय उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार वर्ष-2012 की घोषणा की गई है। स्वैच्छिक संगठन आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी का 5 लाख की राशि के मुख्यमंत्री राज्य-स्तरीय उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार के लिये चयन किया गया है। इसका निर्णय मुख्यमंत्री राज्य-स्तरीय उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार वर्ष-2012 के लिये योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री राघवजी की अध्यक्षता में गठित समिति ने लिया है। समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार स्वैच्छिक संगठन भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास, होशंगाबाद एवं सार्थक सामुदायिक विकास एवं जन-कल्याण संस्था, भोपाल ने मुख्यमंत्री राज्य-स्तरीय उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार की श्रेणी में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन्हें पुरस्कार के रूप में क्रमशः तीन लाख एवं एक लाख की राशि दी जायेगी। चयनित संस्थाओं को परिषद के 8 मार्च, 2013 को होने वाले संवाद कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।
मुख्यमंत्री जिला-स्तरीय स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार के लिये प्रदेश के 39 जिलों से एक-एक स्वैच्छिक संस्था का चयन किया गया है। जिला-स्तरीय पुरस्कार के लिये सभी जिलों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया था। जिला-स्तरीय पुरस्कार के लिये चयनित स्वैच्छिक संगठनों को एक-एक लाख रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी।
प्रदेश के 11 जिले क्रमशः दतिया, शाजापुर, नीमच, रतलाम, उमरिया, सिंगरोली, धार, खण्डवा, राजगढ़, सीहोर एवं रायसेन में चयन समिति द्वारा किसी भी स्वयंसेवी संगठन को जिला-स्तरीय पुरस्कार का पात्र नहीं पाया गया है।