भोपाल, मई 2015/ परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने आज पन्ना जिले में सोमवार को हुई बस दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर सतना के आरटीओ को निलम्बित करने के निर्देश दिये। लापरवाही बरतने पर बस मालिक के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को कहा। श्री सिंह जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती घायलों से मिले तथा उनकी चिकित्सा की जानकारी ली। परिवहन आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी साथ थे।
परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सरकार के लिये यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। बसों में सुरक्षा के उचित प्रबंध किये जायेंगे। सभी परिवहन अधिकारी एक सप्ताह में क्षेत्र में संचालित बसों में सुरक्षा प्रबंधों की जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। अब 32 सीटर बसों को 75 किलोमीटर से अधिक दूरी का परमिट जारी नहीं किया जायेगा। पुराने परमिटों की अवधि समाप्त होने के बाद उनका नवीनीकरण नहीं होगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि अधिक दूरी के लिये केवल बड़ी बसों को ही परमिट दिया जायेगा। यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से अब वाल्वो बसों में भी 2 दरवाजा रखना अनिवार्य किया जा रहा है। सभी बसों में सामान चढ़ाने के लिये किनारे पर केवल एक पतली सीढ़ी रहेगी। यहाँ कोई लोहे की जाली नहीं लगेगी, जिससे आपातकाल में खिड़की के काँच को तोड़ा जा सके।