भोपाल। चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया की मध्यस्थता के बाद पिछले दस दिनों से चल रही आयुष से जुड़े चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त हो गई है। विश्व आयुर्वेद परिषद के पदाधिकारियों तथा छात्रों के प्रतिनिधि-मण्डल ने अपनी चार सूत्री माँगों को लेकर चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष राज्य मंत्री श्री हार्डिया से चर्चा की। श्री हार्डिया ने माँगों पर सहमति देते हुए कहा कि राज्य सरकार आयुष विभाग और चिकित्सकों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने छः महीने की समय-सीमा में माँगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। श्री हार्डिया ने बताया कि 755 पद को लोक सेवा आयोग की चयन प्रक्रिया द्वारा भरे जाने तथा 200 एनआरएचएम की भर्ती भी पहले से ही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि आयुष से जुड़े चिकित्सकों और विभाग के हित में हर-संभव प्रयास करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है।