भोपाल, मई 2014/ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पद के लिये आयोजित परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक होने संबंधी समाचार को गंभीरता से लेते हुए इसकी सत्यता जानने के लिये मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जाँच दल गठित किया है। आयोग ने अगले निर्णय तक उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर रोक लगा दी है।
आयोग के सचिव मनोहर दुबे ने कुछ समाचार-पत्रों में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पद के लिये सम्पन्न परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के संबंध में प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए एक जाँच एवं समन्वय दल गठित किया है। आयोग के सदस्य विपिन ब्यौहार की अध्यक्षता में इस जाँच दल में आयोग की उप सचिव श्रीमती वंदना वैद्य तथा वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीमती वीणा जैन सदस्य रहेंगी।
जाँच दल इस प्रकरण के संबंध में पुलिस द्वारा पृथक से की जा रही जाँच में सहयोग एवं समन्वय करेगा। आयोग ने पुलिस से इस प्रकरण में यथाशीघ्र जाँच रिपोर्ट माँगी है, ताकि परीक्षा निरस्त करने के संबंध में निर्णय लिया जा सके।