भोपाल, अक्टूबर 2014/ छोटे परदे पर विषय और प्रस्‍तुति को लेकर अपनी अलग पहचान बना चुके शो सत्‍यमेव जयते के मुख्‍य किरदार आमिर खान इस शो में आने वाले लोगों के दर्द को सुनते सुनते खुद टूट गए हैं। आमिर ने यह बात भोपाल में खुद मीडिया से साझा की। उन्‍होंने कहा कि “मैं जहां भी जाता हूं लोग मुझसे ये कहते हैं कि ये शो कभी बंद नहीं होना चाहिए। मैं भी चाहता हूं कि यह शो चलता रहे लेकिन इस शो के एपिसोड शूट करते समय अलग अलग लोगों से हुई मुलाकात के दौरान उनका दुख दर्द जानकार मैं खुद इमोशनली टूट गया हूं। मुझे और मेरी टीम को अब नार्मल होने के लिए थोड़ा समय चाहिए।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ के ‘मुमकिन है’ प्रोग्राम की शूटिंग करने के लिए रविवार सुबह भोपाल पहुंचे। इस बार इस शो का लाइव टेलीकॉस्‍ट भोपाल के सितारा होटल नूर-उस-सबाह के एम्परर हॉल से किया गया।

इस बार का शो टीबी की बीमारी पर केंद्रित था। शो के दौरान आमिर ने ऐसे कई लोगों को प्रस्‍तुत किया जिन्‍होंने टीबी की बीमारी से हार मानने के बजाय न केवल खुद को खड़ा किया बल्कि दूसरों को भी इससे लड़ने की प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here