भोपाल: प्रदेश में आदिवासी लड़कियों में साक्षरता बढ़ाने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग ने पिछले साल 2 लाख 80 हजार लड़कियों को कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना का लाभ दिलाया है। इससे आदिवासी बालिकाओं के बीच में ही स्कूल छोड़ने की घटनाओं में कमी आई है।
पिछले वर्ष कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाली 1 लाख 78 हजार, कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाली 75 हजार से अधिक एवं कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाली 26 हजार से अधिक बालिकाओं को इस योजना का फायदा मिला। बेटी बचाओ अभियान का प्रभाव इस योजना में देखने को मिला है।