भोपाल, दिसम्बर 2014/ पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिए द्वितीय एवं तृतीय चरण में होने वाले निर्वाचन के लिए आज से नाम निर्देशन-पत्र भरे जायेंगे। प्रथम चरण के लिए नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 दिसम्बर थी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिये सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन प्राप्त करने का कार्य 31 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे शुरू होगा। इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। नाम निर्देशन-पत्र 7 जनवरी, 2015 की शाम 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 8 जनवरी, 2015 को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जनवरी, 2015 है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरी, 2015 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा।
द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी और तृतीय चरण का मतदान 19 फरवरी, 2015 को होगा। मतदान का समय सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। पंच एवं सरपंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र पर की जायेगी। सरपंच एवं पंच के मतों का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा द्वितीय चरण के लिए 5 फरवरी को और तृतीय चरण के लिए 23 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी।
जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना द्वितीय चरण के लिए 4 फरवरी, 2015 को और तृतीय चरण के लिए 22 फरवरी, 2015 को विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी।
सभी चरण के लिये जनपद पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 24 फरवरी को और जिला पंचायत सदस्य के लिये 25 फरवरी को की जायेगी।