भोपाल, फरवरी 2015/ समग्र आई.डी. के बिना किसी भी किसान से गेहूँ की खरीदी नहीं रोकी जायेगी। किसानों से समग्र आईडी लेकर उसे ई-उपार्जन में प्रविष्ट कराने की जिम्मेदारी गेहूँ उपार्जन से जुड़े सरकारी अमले की होगी। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिले में भी राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये किसानों के पंजीयन की कार्यवाही पूरी कर ली गई है।
मालूम हो प्रदेश में इस वर्ष किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का कार्य 18 मार्च से प्रारंभ होकर 26 मई तक चलेगा। इस वर्ष 1450 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की जाएगी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने मैदानी अमले को निर्देशित किया है कि वे ग्राम पंचायतों से समग्र आई.डी. की जानकारी लेकर ई-उपार्जन में प्रविष्टि करें, जिससे गेहूँ उपार्जन की प्रक्रिया को और बेहतर बनाया जा सके।