भोपाल, दिसम्बर 2015/ महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह ने उमरिया में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती स्नेहलता सिंह द्वारा आत्महत्या करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उमरिया जिला कलेक्टर और एस.पी. से फोन पर चर्चा कर पूरे मामले की जाँच करवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
श्रीमती सिंह ने घटना की जानकारी होने पर तत्काल विभागीय अमले से विवरण प्राप्त किया और इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की। इस घटना पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही दोषियों के विरुद्ध हो, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। श्रीमती सिंह ने स्थानीय विभागीय अमले से स्नेहलता सिंह के परिवार से सम्पर्क कर उन्हें हर-संभव सहायता देने के निर्देश दिये।