भोपाल, अगस्त 2014/ महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह ने प्रदेश की सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को समय पर मानदेय वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने भिण्ड जिले की अटेर परियोजना में पदस्थ आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को पिछले 6 माह से मानदेय न मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जाँच करवाने के निर्देश दिये हैं। श्रीमती सिंह ने प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास से ऐसे सभी जिलों की जानकारी प्राप्त करने को कहा है, जहाँ बजट के अभाव में मानदेय वितरित करने में कठिनाई आ रही है, ऐसे जिलों में तत्काल बजट की पूर्ति करने के निर्देश दिये हैं।

श्रीमती सिंह ने आयुक्त एकीकृत बाल विकास पुष्पलता सिंह को निर्देश दिये है कि वे संचालनालय से दो वरिष्ठ अधिकारी भेजकर भिण्ड जिले के अटेर में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को मानदेय न मिलने की शिकायत की जाँच करवाकर तत्काल रिपोर्ट दें। इस मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। निर्देश दिये गए कि मानदेय वितरण की राज्य स्तरीय समीक्षा हो और जहाँ भी मानदेय न मिलने की शिकायत हो वहाँ संबंधित के खिलाफ कड़े कदम उठायें। उन्होंने कहा कि मानदेय वितरण के लिए जहाँ भी बजट की आवश्यकता हो तत्काल उपलब्ध करवाया जाये और आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को समय पर मानदेय मिले यह सुनिश्चित किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here