भोपाल, नवम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि आँगनवाड़ियों के बेहतर संचालन के लिये समाज सहयोग करे। सामाजिक संगठन आँगनवाड़ियों को गोद लें। श्री चौहान भीम नगर में आँगनवाड़ी चलो अभियान और बाल स्वच्छता कायर्क्रम का शुभारंभ कर रहे थे। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नंवबर से महिला-बाल विकास विभाग ने यह अभियान शुरू किया है।
श्री चौहान ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति के लिये बच्चों का स्वस्थ और शिक्षित होना आवश्यक है। आँगनवाड़ियों के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध करवाया जाता है। यह हम सबका दायित्व है आँगनवाड़ी ठीक से चले। स्वस्थ रहने के लिये स्वच्छता जरूरी है। अपने घर तथा आस-पास की सफाई रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने वल्लभ नगर और भीम नगर के लिये 4-4 सुलभ शौचालय के निर्माण की घोषणा की। इस पर एक करोड़ 60 लाख की लागत आयेगी।
मुख्यमंत्री ने आँगनवाड़ी का अवलोकन किया और बच्चों को चाकलेट वितरित की। उन्होंने आँगनवाड़ी चलो अभियान पर केंद्रित पत्रिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास जे.एन. कंसोटिया, आयुक्त महिला-बाल विकास श्रीमती पुष्पलता सिंह, आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि और रहवासी उपस्थित थे।