भोपाल, सितम्बर 2014/ गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने शक्तिनगर सेक्टर क्षेत्र में रहने वाले अय्यर परिवार से उनके घर जाकर भेंट की और कल उनके निवास पर हुई घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। गृह मंत्री ने अय्यर परिवार के घर में घुसे बदमाश से संघर्ष करने के लिए पूरे परिवार द्वारा दिखाए गए साहस की प्रशंसा की। इस घटना के परिप्रेक्ष्य में शक्तिनगर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहने ओर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ तेज करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री ने दोनों साहसी बच्चियों और अय्यर परिवार के सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा करते हुए एस. पी. दक्षिण भोपाल अंशुमान सिंह को निर्देश दिए।
गृह मंत्री ने शक्तिनगर में सतीश अय्यर और परिवार की दो बच्चियों सुश्री अक्षिता और सुश्री श्रेया की बहादुरी की प्रशंसा की जिन्होंने कल उनके घर में घुसकर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश को खदेड़कर भगा दिया। इस दौरान संघर्ष में रमेश अय्यर घायल भी हो गए। सतीश के बड़े भाई रमेश अय्यर पर बदमाश ने चाकू से हमला किया जिसका प्रतिरोध अय्यर की बेटी श्रेया ने किया। श्रेया ने बदमाश की डंडे से धुनाई की। पूरे परिवार को इकटठा देख बदमाश भाग निकला। श्रेया ने हमले के कारण पीड़ा से कराह रहे पिता को जब अधिक रक्त स्त्राव की स्थिति में देखा तो तत्काल उन्हें दोपहिया वाहन से ले जाकर अस्पताल में भर्ती भी कराया। गृह मंत्री ने नर्मदा अस्पताल जाकर गंभीर रुप से घायल रमेश अय्यर से भी हालचाल पूछा और चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।