भोपाल, जून 2015/ अशोकनगर जिले में धनिया और मिर्च खाद्य प्र-संस्करण इकाई को 20 एकड़ में लगाया जायेगा। प्रमुख सचिव उद्यानिकी प्रवीर कृष्ण ने बताया कि अशोकनगर भ्रमण के दौरान कलेक्टर द्वारा इकाई के लिये आरक्षित जमीन की जानकारी दी गयी।
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश के हर जिले में स्थानीय अनुकूलता को ध्यान में रखकर फूड प्रोसेसिंग इकाइयाँ लगाई जायेगी। अशोकनगर क्षेत्र में धनिया-मिर्ची की अधिक फसल को देखते हुए इसकी इकाई लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अशोकनगर और विदिशा जिले के भ्रमण के दौरान उद्यान विभाग की नर्सरियों को देखा। दुपाड़िया में 65 एकड़ क्षेत्र की नर्सरी है। उन्होंने जिला कलेक्टर को कहा कि नर्सरी का विकास करें और जिले के 1000 किसान को कम से कम एक एकड़ में फलोद्यान लगाने के लिये पौधों की आपूर्ति जिले की नर्सरी से किया जाना सुनिश्चित करें।