इन्दौर, 02 जून: इंदौर शहर में बदमाशों द्वारा अवैध हथियारों का प्रयोग कर बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने एवं अवैध हथियारों की बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के सउनि विजेन्द्रसिंह जाट की टीम को इस हेतु लगाया गया ।

 

टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति अवैध हथियारों सहित खड़ें है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों को पकडा जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास अवैध रूप से रखे एक देशी पिस्टल एवं 2 कारतूस तथा एक चाकू मिले। उक्त तीनों व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. गोलू मॉडल उर्फ जितेन्द्र पिता मुरली हेमराज नि0 जयहिन्द नगर बाणगंगा इन्दौर 2. नरेन्द्र पिता नंदकिशोर नि0 बादल का भट्‌टा इन्दौर 3. चिन्टू उर्फ चिंतामण पिता विष्णु नि0 जयहिंद नगर बाणगंगा इन्दौर बताया।

 

तीनों आरोपियों के शहर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, मारपीट आदि के अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी गोल मॉडल व नरेन्द्र थाना सदरबाजार के चर्चित गुण्डे कालू लोधी के मर्डर में आरोपी हैं, जो वर्तमान में जमानत पर हैं। उपरोक्त तीनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया। उक्त अवैध हथियारों के आरोपियों को पकडने में टीम के प्रआर रामअवतार, अनिल, रजाक खान, आरक्षक श्याम पटेल, धर्मेन्द्र शर्मा, रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन, राजेश राठौर, सुनील बिसेन, रामदुलारे यादव, सैनिक संजय भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here