भोपाल, जून 2015/ भारत सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृत्ति योजना हेतु मुस्लिम, इसाई, सिक्ख, बौद्ध, पारसी एवं जैन समुदाय के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। प्री मेट्रिक के पात्र विद्यार्थी अपने आवेदन 20 जुलाई तक अपनी संस्था में तथा 25 जुलाई तक सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। इस वर्ष पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मींस के साथ ही कक्षा 9वीं एवं कक्षा 10वीं के आवेदन भी आनलाईन भरे जायेंगे। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट www.bewelfare.mp.nic.in से डाउनलोड किये जा सकते है।
पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति हेतु www.scholarship.gov.in पर आनलाईन आवेदन करना है। पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन विद्यार्थी अपना आवेदन 15 सितम्बर तक एवं नवीनीकरण वाले विद्यार्थी 10 अक्टुबर तक आन लाईन आवेदन कर सकते है। मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति हेतु नवीन विद्यार्थी 30 सितम्बर तक तथा नवीनीकरण वाले विद्यार्थी 15 नवम्बर तक आन लाईन आवेदन कर सकते है। आनलाईन आवेदन करने के पश्चात उसकी हार्ड कापी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराये।