भोपाल, जून 2015/ सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने मंत्रि-परिषद द्वारा डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान महू को विश्वविद्यालय का स्वरूप देने के निर्णय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री आर्य ने विश्वविद्यालय का नाम डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के नाम पर रखने पर कहा है कि मुख्यमंत्री ने महात्मा गौतम बुद्ध, वाल्मीकी जी, संत रविदास और बाबा साहेब जैसे प्रेरणा-स्त्रोत महापुरुषों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के अनेक काम किये हैं।।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय के लिये आगामी सत्र से ही पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने के लिये अध्यादेश जारी करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ विश्वविद्यालय के लिये अतिरिक्त रूप से शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पद की भी स्वीकृति दी गई।