भोपाल, जून 2015/ विश्व योग दिवस पर 21 जून को लाल परेड ग्राउण्ड पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
कार्यक्रम में शासकीय और अशासकीय स्कूल के कक्षा 7 से 12 वीं तक के बच्चे भाग लेंगे। इसमें आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपेथिक, एलोपेथिक, शासकीय/अशासकीय मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, शासकीय/अशासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आई.टी.आई., बी.एड/डी.एड/बीपी.एड महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी सम्मिलित होंगे। आयोजन में योग संस्थान, एनएसएस तथा एनसीसी केडेट्स, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक, स्वैच्छिक संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन इत्यादि भी अपेक्षित है।
कार्यक्रम में सहभागियों के लिए शिवाजी नगर स्थित शासकीय योग केन्द्र में योग प्रशिक्षण की आज से शुरूआत की गई। इसके अलावा भोपाल नगर की 31 योग संस्थाओं ने प्रशिक्षण देने के लिए सहमति दी है।