भोपाल। मध्‍यप्रदेश के शिवराजसिंह मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्‍तार किया गया। नए मंत्री के रूप में श्री अनूप मिश्रा को शामिल किया गया है जबकि तीन मंत्रियों श्री पारस जैन, श्रीमती रंजना बघेल और श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल को राज्‍य मंत्री से पदोन्‍नत कर केबिनेट मंत्री बनाया गया है। राज्‍यपाल राम नरेश यादव ने यहाँ राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। 

रात को विभाग वितरण भी कर दिया गया। श्री अनूप मिश्रा को चिकित्सा शिक्षा विभाग का जिम्मा सौंपा गया है । राज्य मंत्री से मंत्री बनायी गई श्रीमती रंजना बघेल अब महिला एवं बाल विकास विभाग की केबिनेट मंत्री होंगी। इसी तरह श्री पारस जैन अब खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के केबिनेट मंत्री और श्री राजेन्द्र शुक्ला ऊर्जा और खनिज साधन विभाग के केबिनेट मंत्री होंगे।

नवनियुक्त मंत्रियों ने ईश्वर के नाम पर हिन्दी में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा, भाजपा संगठन मंत्री अरविन्द मेनन, सांसद कैलाश जोशी और नरेन्द्र सिंह तोमर, विधानसभा उपाध्यक्ष हरवंश सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा, मंत्री परिषद के वरिष्ठ सदस्य, निगम मंडल के अध्यक्ष, विधायक और प्रशासन एवं पुलस के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे। 

उल्‍लेखनीय है कि श्री अनूप मिश्रा को कुछ आरोपों के चलते करीब दो साल पहले मंत्रिपद छोड़ना पड़ा था। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के भानजे श्री मिश्रा को मंत्रिमंडल में लिए जाने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थीं। आखिरकार उन्‍हें शामिल कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here