भोपाल, फरवरी 2013/ स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे अनुशासनहीनता करने वाले अध्यापकों और संविदा शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। विभाग के प्रमुख सचिव संजय सिंह ने कहा है कि ऐन परीक्षा के समय अध्यापकों के एक वर्ग द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों को बाधित करना काफी गंभीर है। शिक्षकों की सेवा-शर्तों को बेहतर बनाने की दिशा में शासन स्तर पर कार्रवाई जारी है।
श्री सिंह ने अध्यापकों से कहा है कि अनुशासनहीनता के लिए विभाग कड़ी कार्यवाही भी कर सकता है। उन्होंने कलेक्टर्स को जारी निर्देश में हड़ताली अध्यापकों और संविदा शिक्षकों की सूची तैयार कर प्रतिदिन उपलब्ध करवाने के लिए कहा है।