भोपाल, सितम्बर 2014/ महाविद्यालयों के लिए अतिथि विद्वानों के चयन के दूसरे चरण में 25 सितंबर तक आवेदक क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक के कार्यालय में महाविद्यालयवार अतिथि विद्वान के रूप में कार्य करने की सहमति देंगे। वरीयता के आधार पर महाविद्यालय का आवंटन 26 सितंबर तक किया जायेगा। प्रथम चरण में 57 आवेदक को वरीयता के आधार पर महाविद्यालय आवंटित कर दिये गए हैं।

द्वितीय चरण में जिन आवेदक को महाविद्यालय आवंटित कर दिये गए हैं, उन्हें 30 सितंबर तक संबंधित महाविद्यालय में उपस्थिति देनी है। द्वितीय चरण की समाप्ति के बाद महाविद्यालयों में रिक्त रह गये स्थान पर महाविद्यालय स्तर से वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से अतिथि विद्वानों को आमंत्रण-पत्र जारी किये जायेंगे। इसके लिए आवेदक को एकअक्टूबर को महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here