भोपाल, फरवरी 2015/ प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को एक नवम्बर 2014 से 12 किलो 500 ग्राम प्रति छात्र के मान से 5 रुपये प्रति किलो के स्थान पर एक रुपये प्रति किलो की दर पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस निर्णय से प्रदेश के अनुसूचित जाति के 73 हजार 545 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक लाख 68 हजार 160 विद्यार्थी को लाभ मिल रहा है। इस निर्णय से राज्य सरकार पर प्रतिवर्ष 13 करोड़ 22 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने कलेक्टर्स को इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये छात्रावासों में उचित मूल्य पर खाद्यान्न आवंटन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here