भोपाल, अगस्‍त 2013/ आगामी 24 घंटे में प्रदेश के सभी जिलों में भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर राहत आयुक्त आर.के. चतुर्वेदी ने सभी कलेक्टर से स्थिति पर निगरानी एवं बाढ़ बचाव सामग्री अद्यतन रखने और जन-धन-पशु को किसी भी खतरे से बचाने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। आज सर्वाधिक 16 से.मी. वर्षा विदिशा जिले के गंजबासोदा, बैतूल में 10 से.मी., पचमढ़ी में 9 से.मी. और होशंगाबाद में 7 से.मी. वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 738.7 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य औसत वर्षा से 434 मि.मी. अधिक है।

पिछला सप्ताह

प्रदेश में 31 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 147.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य औसत वर्षा से 88 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश में 79 प्रतिशत और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 96 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई। बीते सप्ताह अशोकनगर जिले में सामान्य से 310 प्रतिशत, सागर में 288, गुना में 269, विदिशा में 235 और शहडोल जिले में 201 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई।

जबलपुर जिले में बरगी बाँध के 7 गेट खुले और 22775 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसी तरह ओंकारेश्वर बाँध के 8 गेट से 97809 क्यूसेक और खण्डवा जिले के इंदिरा सागर बाँध के 12 गेट से 94066 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here