भोपाल, दिसम्बर 2015/ अऋणी कृषकों से अपील की गई है कि कृषि बीमा का लाभ लें तथा अंतिम तारीख 31 दिसंबर के पूर्व निर्धारित प्रीमियम जमा कर राष्ट्रीय फसल बीमा के तहत बीमा करायें। मौसम की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान रखते हुए किसानों का जोखिम कम करने के लिये राष्ट्रीय बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा किया जाता है। अऋणी कृषकों के लिये समस्त बैंक शाखाओं द्वारा किसानों से राजस्व अभिलेख तथा बोनी का प्रमाण-पत्र प्राप्त कर प्रीमियम जमा करा कर फसल बीमा किया जायेगा।
कोई भी कृषक बीमा संबंधी किसी भी परेशानी या शिकायत के समाधान हेतु कृषि विभाग के जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक के अधिकारी अथवा किसी भी बैंक के अधिकारी से संपर्क कर सकता है।