भोपाल, जून 2015/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मध्यप्रदेश में नागरिकों के अपार उत्साह और सक्रिय भागीदारी के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश के लगभग 50 लाख नागरिक ने योग दिवस के कार्यक्रमों में सहभागिता की। जिलों और संभागीय मुख्यालयों पर हुए कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों सहित एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड, स्वैच्छिक संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, शासकीय कर्मचारियों, बेंककर्मियों, चिकित्सकों, सैनिकों, पुलिस के जवानों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में योग कार्यक्रम में भाग लिया। प्रदेश में जिला मुख्यालय से लेकर तहसील और ग्राम पंचायत-स्तर तक योग कर नागरिकों ने उसकी महिमा को जाना। सभी स्थानों में नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए परिवहन, सुरक्षा आदि के व्यापक इंतजाम किये गये थे। योगाभ्यास सभी स्थान पर एक साथ सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जो 7.37 बजे समाप्त हुआ। योग दिसव कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों और समुदायों के लोग शामिल हुए।

योग कार्यक्रम में योग की विभिन्न मुद्राएँ, योगासन, प्राणायाम और ध्यान किया गया। प्रशिक्षित योग गुरुओं ने नागरिकों को ग्रीवा और कटि संचालन, घुटने का व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, पाद-हस्तासन, अर्द्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, अर्द्ध उत्तरासन, शलभासन, मकरासन, सेतु बंधनासन, पवन मुक्तासन, भ्रामरी, अविलोम-विलोम और श्वासन योग क्रियाएँ करवायीं। योग कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम के निर्धारित समय 6 बजे पहले से ही योग-स्थल पर लोगों का पहुँचना शुरू हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here