भोपाल, अगस्त 2013/ पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा की 95वीं जयन्ती के अवसर पर नई दिल्ली में उनके समाधि-स्थल कर्मभूमि पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर भजन गायन भी हुआ। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और मध्यप्रदेश शासन की ओर से राज्यपाल राम नरेश यादव और गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता सहित गणमान्य नागरिकों ने कर्मभूमि पहुँचकर स्व. डॉ. शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
कार्यक्रम में स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती विमला शर्मा, पुत्र आशुतोष दयाल शर्मा व परिवारजन भी उपस्थित थे।