भोपाल, अगस्‍त 2013/ उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा सुप्रसिद्ध सारंगी वादक पद्मश्री उस्ताद अब्दुल लतीफ खाँ की स्मृति में 22-23 अगस्त को दुर्लभ वाद्य प्रसंग का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन 22 अगस्त को अकादमी द्वारा स्थापित उस्ताद लतीफ खाँ सम्मान 2013-14 से सुप्रसिद्ध सुरबहार वादक श्री पुष्पराज कोष्टी, मुम्बई को अलंकृत किया जाएगा। इसी दिन उस्ताद अब्दुल लतीफ खाँ शिष्य मण्डल द्वारा सारंगी वृन्द, राजेन्द्र प्रसन्ना एवं साथी, नई दिल्ली द्वारा शहनाई और श्री पुष्पराज कोष्टी, मुम्बई द्वारा सुरबहार की प्रस्तुति दी जायेगी।

समारोह के दूसरे दिन 23 अगस्त, 2013 को मिलिन्द तुलनकर, पुणे द्वारा जलतरंग और श्री हर्ष नारायण, मुम्बई द्वारा सारंगी वादन किया जायेगा। लतीफ खाँ न्यास एवं यमन अकादमी के सहयोग से हो रहे प्रसंग में श्री अखिलेश गुंदेचा-पखावज, सलीम अल्लाहवाले और गणेश तनवाड़े-तबला तथा दुक्कड़ पर मंगल प्रसाद संगत करेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here