भोपाल, मई 2013/ राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी 6 से 8 जून की तीन दिवसीय यात्रा पर मध्यप्रदेश आएंगे। वे भोपाल सहित जबलपुर, झोतेश्वर (नरसिंहपुर), इंदौर, ग्वालियर एवं अमरकंटक (अनूपपुर) में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्य सचिव आर. परशुराम ने राष्ट्रपति के भ्रमण की प्रारंभिक तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में राष्ट्रपति के विभिन्न कार्यक्रमों के स्वरूप पर विचार-विमर्श किया गया।

राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के समन्वय के लिए अपर मुख्य सचिव गृह आय.एस. दाणी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति का 6 जून को भोपाल में अटल बिहारी बाजपेई हिन्दी विश्वविद्यालय की आधार-शिला रखेंगे। जनजातीय संग्रहालय का शुभारंभ करेंगे और शाम राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल रहेंगे। राष्ट्रपति 7 जून जबलपुर होते हुए झोतेश्वर (नरसिंहपुर) जाएंगे जहाँ शंकराचार्य नेत्रालय का शुभारंभ होना है। शाम को वे अमरकंटक (अनूपपुर) में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम भोपाल में करने के पश्चात 8 जून की सुबह वे इंदौर प्रस्थान करेंगे। वहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के प्रथम दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहेंगे। दोपहर को वे ग्वालियर रवाना होंगे जहाँ पी.सी. राय सेंटर फॉर रिसर्च एट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट का उद्घाटन करेंगे। शाम को वे दिल्‍ली लौट जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here