शिवपुरी, मई 2013/ जिस मुख्यमंत्री को उन्होंने या तो तस्वीर में देखा या थोड़ी देर पहले मंच से भाषण सुनकर वह तालियां बजा रही थी। अचानक उनको अपने बगल में खड़े देखकर ना केवल अवाक् रह गई बल्कि सुधबूध ही खो बैठी। उन्हें लगा मानों सपना देख रही हों। उनकी जड़ता तभी टूटी जब मुख्यमंत्री ने उनकी तरफ हाथ करके पूछा माई बताओं क्या काम है अचानक चैतन्य हुई महिलाऐं उन्हे आर्शीवाद देने लगी।

यह नजारा उत्पन्न हुआ स्थानीय पोलो मैदान में जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी जिले में अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ करने पहुंचे थे। श्री चौहान ने जैसे ही अपना भाषण समाप्त किया वैसे ही अफसर उनके कारकेड की तरफ दौड़े लेकिन मुख्यमंत्री सुरक्षा पंक्ति को तौड़ते हुए एकदम दौड़ते हुए मंच से उतरे और सीढ़िया पार कर सीधे आम जनों के बीच पहुंच गऐ वे सबसे पहले महिलाओं की दीर्घा में पहुंचे। दूर-दराज से आई महिलाओं की आंखे जब उन्हें मंच पर तलाश रही थी तभी अचानक उनके बगल में हलचल हुई। वे यह देखकर भौचक रह गई कि मुख्यमंत्री तो उनके बगल में ही खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here