भोपाल, अगस्त 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का साढ़े पाँच घंटे हवाई सर्वे किया। तीन चरण में उन्होंने होशंगाबाद, हरदा, सीहोर, रायसेन, देवास, खरगोन, बड़वानी और खण्डवा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति देखी। उनके साथ मुख्य सचिव आर.परशुराम और पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे भी थे।
मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वे के बाद स्टेट हेंगर पर अधिकारियों की पुनः बैठक ली। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में लोगों को सुरक्षित स्थानांतरित करने तथा राहत शिविरों में भेजने तथा उनके लिये पर्याप्त भोजन तथा दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बताया गया कि सेना की पहली टुकड़ी राहत के लिये पहुँच गयी है। इसी के साथ होम गार्ड के 3000 जवान भी राहत कार्यों में लगे हैं। वायुसेना के 2 हेलीकॉप्टर भी बुलाये गये हैं। हरदा जिले के 12 ग्राम प्रभावित हुए हैं, जिनमें 200 लोग राहत शिविर में रखे गये हैं। इसी तरह होशंगाबाद जिले के 25 ग्राम प्रभावित हुए, जिनमें 5 हजार लोग शिविर में हैं। देवास जिले के 9 ग्राम तथा सीहोर जिले के 12 ग्राम प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों और जन-प्रतिनिधियों से राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की।