भोपाल, जनवरी 2013/ महिला हेल्प-लाइन नम्बर पर पहले दिन एक जनवरी को 17 शिकायत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आईं। महिला हेल्प-लाइन में आई शिकायत के बाद हुई त्वरित कार्यवाही में छतरपुर में धारा-306 के अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरण के मुजरिम की गिरफ्तारी हुई। गौरतलब है कि एक जनवरी को ही पूरे प्रदेश में महिलाओं की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये महिला हेल्प-लाइन प्रारंभ किया गया है। इसका फोन नम्बर 1090 है।
ए.आई.जी. महिला अपराध अमित वर्मा ने बताया कि प्राप्त शिकायतों में अधिकांश शिकायतें मोबाइल से अश्लील बातें करने और स्कूल के सामने असामाजिक तत्वों की उपस्थिति से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि हेल्प-लाइन में शिकायत मिलने पर तुरंत संबंधित थाना प्रभारी और जिले के नोडल अधिकारी को सूचित कर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही के निर्देश दिये जाते हैं। प्रत्येक जिले में एडीशनल एस.पी. अथवा डिप्टी एस.पी. स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि महिला हेल्प-लाइन में प्राप्त शिकायतों की मॉनीटरिंग अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला अपराध श्रीमती एम. अरुणा मोहन राव स्वयं करती हैं।