भोपाल, अगस्त 2013/ म.प्र. मदरसा बोर्ड की राज्य ओपन स्कूल द्वारा संचालित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की आगामी परीक्षा के अध्ययन केन्द्रों के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर, 2013 एवं विलम्ब शुल्क के साथ 20 सितम्बर, 2013 निर्धारित की गई है।
क्रेडिट के छात्रों को फार्म के साथ क्रेडिट की अंक-सूची लगाना आवश्यक है। अंक-सूची नहीं लगाने के अभाव में फार्म अमान्य किया जायेगा। अध्ययन केन्द्रों से कहा गया है कि वे म.प्र. मदरसा बोर्ड की वेबसाइट http://www.mpmadarsaboard.com/ का निरंतर अवलोकन करते रहें, ताकि समय-समय पर दिये गये निर्देशों से अवगत हों और छात्र हित में क्रियान्वयन कर सकें।