भोपाल, सितंबर 2013/ प्रदेश के मठ-मंदिरों का सीमांकन करवाया जायेगा। मठ-मंदिरों को सूचीबद्ध भी किया जायेगा। यह निर्णय मठ-मंदिर सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया। समिति के अध्यक्ष श्री राधे-राधे बाबा मनमोहनदास जी महाराज ने कहा कि बैठक में आये सुझावों पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।

बैठक में श्मशान घाट के सीमांकन, लावारिस मंदिरों के लिये न्यास गठित करने, मठ-मंदिर एवं अन्य हिन्दू धार्मिक-स्थलों की अचल सम्पत्ति के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने और प्राचीन मठ-मंदिरों, आश्रमों का प्रबंधन पुजारी वंश परम्परा और गुरु-शिष्य परम्परा अनुसार करने के संबंध में चर्चा हुई।

मंदिरों की कृषि भूमि लीज पर नहीं

समिति के सचिव राजेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 31 मई, 2014 तक शासन संधारित मंदिरों से लगी कृषि भूमि लीज पर नहीं दी जायेगी। यह भूमि मंदिरों के पुजारियों के संरक्षण में रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here