भोपाल, जुलाई 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने आज यहाँ 10वीं आई ट्रिपल ई-अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस ‘‘वायरलेस एवं आप्टिकल कम्युनिकेशन नेटवर्क 2013‘‘ का उद्घाटन करते हुए कहा है कि भोपाल जैसे मध्यम श्रेणी के शहरों में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने और आप्टिकल कम्युनिकेशन से संबंधित उद्योग स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और पूँजी निवेश की लागत अधिक हो जाने से प्रौद्योगिकी से जुड़े उद्योग और संस्थानों की रुचि मध्यम श्रेणी के शहरों में बढ़ रही है। इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन टीआईटी ग्रुप भोपाल द्वारा आई ट्रिपल ई मुम्बई तथा मध्यप्रदेश के साथ मिलकर किया गया है।
राज्यपाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में आई.टी तथा कम्प्यूटर साइन्स इंजीनियर उपलब्ध हैं तथा प्रदेश में दूर संचार के उपयुक्त साधन मौजूद हैं। मध्यम श्रेणी के शहरों में अपेक्षाकृत कम खर्च में उद्योग स्थापित एवं संचालित किये जा सकते हैं। इन क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं में प्रौद्योगिकी और तकनीक विषयों में रुचि बढ़ने के कारण यहाँ युवा ऊर्जा के रूप में मानव संसाधन भी आसानी से उपलब्ध हो सकता है। प्रदेश ने ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में पहले से ही उच्च आयाम स्थापित कर लिये हैं तथा इस क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण आई.टी प्रोजेक्ट का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्यपाल डब्लूओसीएन- 2013 पुस्तक का विमोचन भी किया।