भोपाल, सितंबर 2013/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पेड न्यूज के संबंध में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश होंगे। अन्य सदस्यों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, संयुक्त निदेशक (समाचार) आकाशवाणी केन्द्र, उप निदेशक (समाचार) दूरदर्शन केन्द्र, श्री अरविंन्द शर्मा, ब्यूरो चीफ पीटीआई तथा श्री प्रशांत जैन यूएनआई (भोपाल) होंगे। अपर/संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति की बैठक हाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविन्द भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा पेड न्यूज पर कार्यवाही के संबंध में राज्य मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) गठित करने के निर्देश दिये गये है। प्रदेश के सभी जिलों में एम.सी.एम.सी. का गठन हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here