भोपाल, जुलाई 2013/ गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है। उन्‍होंने पुलिस थानों में पदस्थ सम्पूर्ण पुलिस स्टॉफ को माह में कम से कम एक दिन का अवकाश देने के निर्देश दिये हैं।

उल्‍लेखनीय है कि थानों में पदस्‍थ पुलिसकर्मियों को एक भी दिन का अवकाश न मिल पाने से उनमें कई बार अवसाद की स्थिति तक पैदा हो जाती थी। ताजा निर्देश से वे अब माह में कम से कम एक बार अवकाश का लाभ ले सकेंगे। गृह मंत्री ने यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में अगस्त  से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here