शाजापुर, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में खेती को लाभदायी बनाने के संकल्प की पूर्ति में पाटीदार समाज से अग्रणी भूमिका निभाने का आव्हान किया है। मुख्यमंत्री शाजापुर जिले के शुजालपुर में पाटीदार समाज के प्रांतीय अधिवेशन के संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक भवनों, छात्रावासों के लिए पाँच-पाँच लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने पाटीदार समाज को परिश्रमी और संस्कारित समाज बताया। सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश के निर्माण में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र किया। बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करने के लिये उन्होंने समाज की सराहना की। मुख्यमंत्री ने समाज के एक परिवार के पाँच लोगों की दुर्घटना में मृत्यु पर एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की।