भोपाल, अगस्‍त 2013/ प्रदेश के शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिये शहरी परिवहन एवं यातायात विकास की जिम्मेदारी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपी गई है। इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में इसके लिये कम्पनी अधिनियम के तहत बस परिवहन कम्पनियों का गठन किया गया है। जेएनएनयूआरएम योजना के माध्यम से इन्दौर, भोपाल, जबलपुर तथा उज्जैन में नगर परिवहन सेवा के लिये 154 करोड़ 83 लाख की लागत से 609 बस खरीदी जा रही हैं। इनमें से 277 बस खरीदी जा चुकी हैं।

नगरीय प्रशासन विभाग ने राज्य-स्तरीय एकीकृत नगरीय परिवहन परिषद (एस-यूएमटीसी) का गठन किया है। इन शहरों में मेट्रो रेल के लिये प्री-फीजिबिलिटी सर्वे देहली मेट्रो रेल कार्पोरेशन से करवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here