भोपाल, सितंबर 2013/ श्रम विभाग द्वारा मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के लगभग 25 लाख पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिये मण्डल की योजनाओं का हितलाभ सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाने के उद्देश्य विभागीय वेब पोर्टल प्रारंभ किया गया है। इस पोर्टल के उपयोग से श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण एवं हितलाभ वितरण की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी तथा पात्र श्रमिकों को त्वरित रूप से हितलाभ प्राप्त हो सकेगा। यह वेब पोर्टल एन.आई.सी. द्वारा तैयार किया गया है।
इस सुविधा से नये श्रमिकों का पंजीयन, पुराने श्रमिकों का नवीनीकरण और परिचय-पत्र भी ऑनलाइन जनरेट होंगे, जिससे डुप्लीकेट या फर्जी कार्ड प्रचलन से बाहर हो जायेंगे। वे ही श्रमिक पोर्टल में पंजीकृत हो सकेंगे, जिनकी समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत जानकारी सत्यापित पाई गई है।