भोपाल, अगस्त 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अपराधमुक्त समाज के निर्माण में अभिभाषकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अभिभाषक समाज का ऐसा वर्ग है जो लोगों को न्याय दिलाने के लिये काम करता है। मुख्यमंत्री यहाँ जिला अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
श्री चौहान ने कहा कि अभिभाषक वर्ग प्रदेश के विकास में सकारात्मक सहयोग करे। अभिभाषकों को अपने प्रारंभिक दौर में संघर्ष करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने वकील पंचायत बुलाकर नये अभिभाषकों को सहयोग करने की योजना बनायी है। व्यक्तिगत रूप से वे अभिभाषकों के दायित्व से प्रभावित हैं। श्री चौहान ने अभिभाषकों द्वारा किये गये आत्मीय स्वागत के लिये आभार व्यक्त किया।