प्रवचन

यह अचानक नहीं होता

कि कानों में पड़ रहे प्रवचन के स्वर

मन को दिलासा देने लगते हैं

दिखाई देने लगते हैं

मोक्ष शब्द के विलुप्त अर्थ

मंत्रों के नाद

केवल कानों से नहीं टकराते

मन की कमज़ोर परतों पर प्रहार करते हैं

चाशनी में लिपटी आवाज

आपकी पलकों पर अटके

आँसुओं को पहचान लेती है

हौले हौले सर थपथपाती है

गुम हो जाती है वह ताकत

जो किसी नाज़ुक पल में भी

आपको भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ती थी

दीमकें भीतर ही भीतर

खोखला कर देती हैं विश्वास

ऐसे में सुबह सुबह टी.वी. पर

शुरु होता है

एक 'हॉरर शो'

और उसके प्रसारण से पूर्व

कोई वैधानिक चेतावनी नहीं दी जाती।

- शरद कोकास 

जयशंकर ने UNGA में पाकिस्तान पर साधा निशाना, टैरिफ पर भी दिया बयान
Asia Cup इतिहास में पहली बार ये INDvsPAK, सूर्यकुमार ब्रिगेड दिखाएगी मैदान में  दबदबा
ट्रंप की नई घोषणा, इस बार फार्मा पर 100% टैरिफ
भारत स्थायी विकास की राह पर- प्रो. द्विवेदी
अति पिछड़ा न्याय संकल्प कांग्रेस RJD के लिए चुनाव में जीत का जरिया
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

सिंह

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ

मीन